लक्ष्य सेन स्कॉटिश ओपन जीतने वाले चौथे भारतीय, तीन महीने में 4 खिताब अपने नाम किए
खेल डेस्क. 18 साल केलक्ष्य सेन ने सोमवार को अपना पहलास्कॉटिश ओपन टूर्नामेंट जीत लिया।फाइनल में उन्होंने ब्राजील के यगोर कोएल्होको 18-21, 21-18, 21-19 से हराया। मैच 56 मिनट में ही खत्म हो गया।तीन महीनोंमें उन्होंने चौथा टूर्नामेंट जीता है। लक्ष्य स्कॉटिश ओपन जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।7 साल पहले भारत के आनंद पवार ने यह टूर्नामेंट जीता था।
लक्ष्य से पहले आनंद पवार ने इस टू्र्नामेंट को दो बार (2010 और 2012 में) जीता।अरविंद भट्ट (2004) और पुलेला गोपीचंद (1999)ये टूर्नामेंट जीत चुके हैं। लक्ष्यइस जीत के साथबीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में टॉप-40 मेंजगह बना लेंगे औरटॉप ग्रेड-2 टूर्नामेंट में सीधे एंट्री करने केएक कदम और करीब पहुंच जाएंगे।
स्कॉटिश ओपन में लक्ष्य का सफर
- पहले राउंड में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लुका रैबर को21-13, 21-8 सेहराया
-हमवतन किरण जॉर्ज को21-17, 21-19को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
- लक्ष्य ने सेमीफाइनल में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को9-21,21-8, 22-20 से मात दी
तीन महीने में लक्ष्य ने 4 खिताब जीते
उत्तराखंड के 18 साल के इस खिलाड़ी नेसितंबर से लेकर अब तक 4 टूर्नामेंट खेले हैं। इसमें सारलोरलक्स और डच ओपन के साथ बेल्जियन इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता। अब वह मंगलवार से लखनऊ में शुरू हो रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर-300 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/sports/anya-khel/news/indias-lakshya-sen-wins-scottish-open-fourth-title-in-3-months-126134034.html
0 Comments