यूथ समिट में मेलानिया भाषण दे रही थीं, छात्रों ने शोर मचाया; 5 मिनट ही बोल पाईं

बाल्टीमोर. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पकी पत्नी के भाषण के दौरान छात्रों ने खूब शोर मचाया। घटना मंगलवार को बाल्टीमोर में हुए यूथ समिट के दौरान हुई। मेलानिया यहां नशे (ड्रग्स) की लत से जुड़े खतरों पर बोल रही थीं। जैसे ही मेलानिया मंच पर पहुंचीं। दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र चिल्लाने लगे। इसके चलते वे महजपांच मिनट ही बोल पाईं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाना चाहती हूं,ताकि युवा नशे की लत से दूर रहें और एक बेहतर जिंदगी जी सकें। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं। मैं जानती हूं कि आप सब भविष्य के लिए सपने देख रहे हैं। फिर चाहें कॉलेज जाना हो या फिर खेल मैदान में। आपको क्या पसंद है, इससे आपका भविष्य तय होगा। ड्रग्स के इस्तेमाल से आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे।’’

मेलानिया को बोस्टन मेडिकल सेंटर में भी विरोध झेलना पड़ा था

कुछ दिन पहलेबोस्टन मेडिकल सेंटर में भी उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा था। प्रदर्शनकारीट्रम्पकीआव्रजन नीति का विरोध कर रहे थे। खुद उन्होंनेने भी इसी साल जुलाई में बाल्टीमोर शहर को लेकर एक विवादास्पदट्वीट किया था,जिसकेबाद काफी बवाल हुआ था। ट्रम्पने शहर की तुलना गंदगी फैलाने वाले 'चूहे' से की थीऔर इसे किसी व्यक्ति के रहने लायक नहीं बताया था। डेमोक्रेट नेताओं ने भी उनकी इस टिप्पणी को रंगभेदी बताया था।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मेलानिया ट्रम्प।


source https://www.bhaskar.com/international/news/melania-trump-speech-on-drug-addiction-at-us-school-met-with-boos-126148665.html

0 Comments