यस बैंक में 8 निवेशक 14000 करोड़ रु लगाने को तैयार, इनमें राकेश झुनझुनवाला की पत्नी भी शामिल

मुंबई. यस बैंक ने शुक्रवार को बताया कि आठ निवेशकों ने 2 अरब डॉलर (14,348 करोड़ रुपए) के निवेश की दिलचस्पी दिखाई है। इनमें कनाडा के उद्योगपति अर्विन सिंह ब्रेच, आदित्य बिड़ला फैमिली ऑफिस और मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी शामिल हैं। ब्रेच सबसे ज्यादा 1.2 अरब डॉलर का निवेश करने के इच्छुक हैं। इस मुद्दे पर 10 दिसंबर को फिर से बैंक के बोर्ड की बैठक होगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

सिंबॉलिक इमेज।


source /business/news/yes-bank-investment-funding-news-updates-rakesh-jhunjhunwalas-wife-rekha-jhunjhunwala-including-8-investors-ready-to-invest-rs-14000-crore-in-yes-bank-126173647.html

0 Comments