प्रज्ञा गोडसे विवाद पर लोकसभा में सफाई देंगी, कांग्रेस सीमा पर चीन के कब्जे का मुद्दा उठाएगी

नई दिल्ली.शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर नाथूराम गोडसे विवाद पर लोकसभा में सफाई देंगी। गुरुवार को उनके बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। प्रज्ञा ने बुधवार को द्रमुक नेता ए. राजा के बयान के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। इस पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें तलब कर जवाब मांगा था। विपक्ष के विरोध पर प्रज्ञा ने ट्विटर पर सफाई में कहा कि उन्होंने गोडसे नहीं, क्रांतिकारी उधम सिंह के लिए टिप्पणी की थी।

दूसरी ओर, विपक्षी दल आज कश्मीरी नेताओं की हिरासत और नागरिकता संशोधन विधेयक का मुद्दा उठाएंगे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर चीन के कब्जे को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। द्रमुक सांसदों ने फारुक अब्दुल्ला समेत अन्य कश्मीरी नेताओं को नजरबंदी से रिहा करने की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। पूर्वोत्तर के कांग्रेस संसदों और नगा पीपुल्स फ्रंट के सांसदों ने नागरिकता बिल के मुद्दे पर गांधी प्रतिमा के पास तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। वे सरकार से इस विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

अपडेट्स
- बसपा ने लोकसभा में बारिश और खराब मौसम से किसानों को हुए नुकसान को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस वॉट्सऐप प्राइवेसी का मुद्दा लोकसभा में उठाएगी।
- वहीं, भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली और विनय सहस्त्रबुद्धे ने एससी/एसटी के खिलाफ अत्याचारों के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा की मांग की है।

चिट फंड्स बिल संसद में पास
राज्यसभा ने गुरुवार काे चिट फंड्स (संशोधन) विधेयक 2019 को ध्वनि मत से पारित कर दिया। लाेकसभा में यह बिल 20 नवंबर को ही पास हाे चुका है। राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद संशाेधित चिट फंड कानून लागू हाे जाएगा। इस संशाेधन विधेयक में अधिकतम चिट रकम की सीमा तीन गुना बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। सरकार का दावा है कि इस बिल से चिट फंड्स का नियमन हाेगा। नए बिल में व्यक्तियाें या चार से कम साझेदारों के चिट फंड में चिट राशि 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए औरचार या इससे अधिक भागीदारों वाली फर्मों मेें चिट राशि 6 लाख रुपए से 18 लाख रुपए कर दी गई है। चिट के प्रबंधक फाेरमैन के लिए अधिकतम कमीशन 5% से बढ़ाकर 7% किया गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पूर्वोत्तर के सांसदों ने नागरिकता बिल के मुद्दे पर शुक्रवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
लोकसभा। (फाइल फोटो)


source /national/news/parliament-winter-session-live-updates-from-rajya-sabha-lok-sabha-updates-november-29th-2019-126167400.html

0 Comments