मार्शल जोधपुरी सूट में बिना पगड़ी के नजर आए, नई ड्रेस के आर्मी जैसा होने पर था विवाद
नई दिल्ली. शीतकालीन सत्र के एक हफ्ते बाद सोमवार को राज्यसभा के मार्शल बिना पगड़ी के पुरानी वर्दी में नजर आए। उच्च सदन की 250वीं बैठक के मौके पर सचिवालय ने 18 नवंबर को मार्शलों की ड्रेस बदली थी। इसके आर्मी की यूनिफॉर्म से मिलता-जुलता होने पर पूर्व सेना प्रमुखों समेत विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जताई थी। अलगे ही दिन सभापति वेंकैया नायडू ने ड्रेस में बदलाव के सुझावों पर विचार करने की बात कही थी। फिर 21 नवंबर को मार्शलों ने कैप नहीं लगाई, तब सभापति ने कहा था- अब कुछ भी आर्मी जैसा नहीं दिखेगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/rajya-sabha-marshals-uniform-updates-back-in-indian-attire-126134293.html
0 Comments