स्टीव स्मिथ ने सबसे तेज 7000 टेस्ट रन पूरे किए, ब्रिटेन के वॉली हैमंड का 73 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शनिवार को सबसे तेज 7000 टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने इंग्लैंडके वॉली हैमंड का 73 साल पुरानारिकॉर्ड तोड़ा। स्मिथ ने यह उपलब्धि 126वीं पारी में हासिल की, जबकि वॉली ने 134 इनिंग में यह रिकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में अपना 23वां रन पूरा करते ही रिकॉर्ड कायम किया।

हैमंड ने अगस्त 1946 में ओवल में खेले गए टेस्ट में 7000 टेस्ट रन पूरे किए थे। स्मिथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन (6996 रन) को पीछे छोड़ दिया है।इस मामले में रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट में 13378 रन के साथ शीर्ष पर हैं। स्मिथ ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था।

रन नहीं बनते तो खुद को सजा देता हूं: स्मिथ

सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वीरेंद्र सहवाग तीसरेऔर सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर हैं। सहवाग ने 134 और सचिन ने 136 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। मैच से पहले स्मिथ ने कहा था, ‘‘जब मुझसे रन नहीं बनते, तो मैं खुद को सजा देता हूं। इसके लिए मैं लगातार दौड़ता हूं या जिम करता हूं। जब मैं रन बनाता हूं तो चॉकलेट बार से खुद को सम्मानित करता हूं।’’

सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी देश मैच पारी
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 70 126
वॉली हैमंड ब्रिटेन 80 131
वीरेंद्र सहवाग भारत 79 134
सचिन तेंदुलकर भारत 85 136
सर गैरी सोबर्स वेस्टइंडीज 79 138
कुमार संगकारा श्रीलंका 83 138
विराट कोहली भारत 81 138
DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
स्टीव स्मिथ।
स्टीव स्मिथ।


source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/aus-steve-smith-breaks-donald-bradman-record-fastest-cricketer-to-reach-7000-test-runs-pak-vs-aus-pink-ball-day-night-second-test-adelaide-126174706.html

0 Comments