गोवा आए 3 हफ्ते हुए, लेकिन अब तक कश्मीर की खुमारी कम नहीं हुई: सत्यपाल मलिक
पणजी. कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को कहा कि पुरानी यादें अब तक दिल से नहीं गईं। मलिक की 25 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर से गोवा नियुक्ति की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कश्मीर से सिर्फ 3 हफ्ते पहले ही गोवा आया हूं। मेरी कश्मीर की खुमारी अब तक कम नहीं हुई है।’’
सत्यपाल मलिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 50वें समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से एक भी जनहानि नहीं हुई है। 5 अगस्त से पुलिस ने एक भी गोली नहीं चलाई।’’ इससे पहले भी कई बार गृह मंत्री अमित शाह भी कह चुके हैं कि कश्मीर में कोई नुकसान नहीं हुआ।
5 अगस्त कोअनुच्छेद 370 को खत्म किया था
इसी साल 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया था। इस दौरान मलिक राज्य के गवर्नर थे। केंद्र ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाया, जो 31 अक्टूबर से लागू हुआ।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/satya-pal-malik-say-kashmir-hangover-in-goa-international-film-festival-126165910.html
0 Comments