मोदी आज झारखंड के डालटनगंज और गुमला में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे

रांची.विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड में 2 रैलियों को संबोधित करेंगे। पहली सभागुमला में और दूसरी डालटनगंज में होगी। विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद मोदी का यह राज्य का पहला चुनावी दौरा है। झारखंड की जिन 13 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है, उनमें यह दोनों सीटें भी शामिल हैं। मोदी भाषण में परिवारवाद, भ्रष्टाचार, 2014 से पहले राज्य में 14 साल तक गठबंधन की अस्थिर सरकार का मुद्दा उठा सकते हैं।

राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 79 पर प्रत्याशी उतारे हैं। सिल्ली में सुदेश महतो औरहुसैनाबाद में निर्दलीय कोभाजपा नेसमर्थन दिया है। पलामू और गुमला में जनसभा से मोदी 9 विधानसभा में मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। मोदी की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले अमित शाह, जेपी नड्‌डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी प्रचार कर चुकी हैं।

झारखंड विधानसभा:2014 के नतीजे

दल सीटें
भाजपा 37
कांग्रेस 6
झामुमो 19
आजसू 5
अन्य 14

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।-फाइल
नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)


source https://www.bhaskar.com/election/jharkhand-election/news/prime-minister-narendra-modi-will-address-rally-in-daltonganj-and-gumla-for-the-first-phase-in-jharkhand-assembly-elections-126133719.html

0 Comments