प. बंगाल और उत्तराखंड विधानसभा की 3 सीटों पर मतगणना जारी, एक सीट पर तृणमूल का कब्जा
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के तीन विधानसभा सीटों और उत्तराखंड के एक विधानसभा सीट के लिए गुरुवार कोमतगणना चल रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के कालियागंज सीट पर तृणणूल कांग्रेस के उम्मीदवार तपन देब सिंह को 2304 मतों से जीत मिली है। बंगाल के दो अन्य सीटों पर भी तृणमूल आगे चल रही है।उत्तराखंड की एक सीट पर भी भाजपा आगे चल रही है।
पश्चिम बंगाल कीकालियागंज (एससी), करीमपुर और खड़गपुर सदर सीट और उत्तराखंड कीपिथौरागढ़ सीट पर 25 नवंबर को उपचुनाव हुए थे।लोकसभा चुनाव के बाद 2019 में पश्चिम बंगाल में यह पहला चुनाव था।भाजपाबंगाल में 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल करने में सफल रही थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/by-election-results-2019-live-west-bengal-uttarakhand-vidhan-sabha-by-election-2019-counting-updates-126158957.html
0 Comments