एयर इंडिया के सिख पायलट से पगड़ी उतारने को कहा, मामले में अकाली दल की केंद्र से हस्तक्षेप की अपील

नई दिल्ली.स्पेन के मैड्रिड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक सिख पायलट को पगड़ी उतारने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने घटना पर दुख जताया और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को चिट्‌ठीलिखकर मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की। सिरसा ने कहा कि यह मामला सिख समुदाय के प्रति नस्लवाद और एकपक्षीय भावना को दर्शाता है।

सिरसा ने चिट्‌ठी में कहा, “मैड्रिडएयरपोर्ट पर एयर इंडिया के अधिकारी कैप्टन सिमरनजीत सिंह गुजराल के साथ हुए उत्पीड़न के बारे में बताना चाहता हूं। पगड़ी के कारण उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारी ने उन्हें पगड़ी हटाने और उसकी जांच करने के लिएकहा। ऐसा करना अपराध है। यह सब तब हुआ, जब कैप्टन गुजराल ने मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा जांच पूरी कर ली थी।”

‘विदेश में लोग जानकारी न होने का फायदा उठा रहे’

शिअद नेता ने जयशंकर को बताया कि मैड्रिड एयरपोर्ट पर इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है। पहले भी कई बार सिख लोगों के पगड़ी उतारने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि पगड़ी सिख समुदाय का प्रतीक है और इसके बारे में पूरे विश्व को जागरूक किया जाना चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले को वैश्विक स्तर पर उठाएं, विशेषकर स्पेन सरकार के साथ कि वहां पर लगातार लगातार हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है। वे जानकारी न होनेकी बात कहकर इसका फायदा उठा रहे हैं।” सिरसा ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें एयर इंडिया के पायलट का फोन आया और उन्होंने मैड्रिड एयरपोर्ट पर अधिकारियों के दुर्व्यवहार के बारे में बताया।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
एयर इंडिया के पायलट कैप्टन सिमरनजीत सिंह गुजराल को एयरपोर्ट पर पगड़ी उतारने के लिए बोला गया था।


source /national/news/air-india-sikh-pilot-was-asked-to-take-off-the-turban-akali-dal-asked-the-government-to-intervene-in-the-matter-126158393.html

0 Comments