सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे लोग, आनंद महिंद्रा ने पूछा- इस संक्रामक महामारी को किस तरह रोक सकते हैं?

नेशनल डेस्क. तेलंगाना में 22 साल की महिला डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए चारों आरोपियों को जल्द कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे से जुड़े#RIPHumanity #PunishRapistsInPublic #HangRapists जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स दोषियोंको दर्दनाक तरीके से मौत की सजा देने की मांग रहे हैं, ताकि आने वाले दिनों में ऐसी वारदातों को रोका जा सके। लोग इस बात को लेकर भी गुस्सा जता रहे हैं कि निर्भया केस के इतने साल बाद भी उसके दोषियों को सजा नहीं मिल सकी है, वहीं दूसरी ओर कानून का डर नहीं होने से रेप की वारदातें भी लगातार बढ़ती जा रही हैं।

इस घटना को लेकर आम लोगों के साथ-साथ बड़ी हस्तियों में भी काफी नाराजगी है। प्रसिद्ध उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से लेकर कई राजनीतिक हस्तियों और फिल्मी सितारों ने भी इस घृणित वारदात को लेकर अपना गुस्सा जताया। महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस केस को लेकर मेरे अंदर भी सदमा, दुखा और नाराजगी है। मैं ये समझना चाहता हूं कि यौन उत्पीड़न और हिंसा की इस संक्रामक महामारी को हम पूरे देश में किस तरह से रोक सकते हैं। हममें से हर शख्स महिला और बच्चों को किस तरह दरिंदों से सुरक्षित महसूस करा सकता है। मुझे ऐसे विचार चाहिए, जो हम सभी को ज्यादा जवाबदेह बनाने में मदद करें।'


विश्वास ने लिखा- जिन्हें नाज़ है हिंद पर वो कहाँ है?

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी इस मुद्दे को लेकर अपनी नाराजगी जताई। टेलीविजन एंकर समीर अब्बास के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए विश्वास ने लिखा, 'वर्षों-वर्ष, दशकों-दशक, कुछ नहीं सीखा हमने, कुछ नहीं किया हमारी व्यवस्था ने ! हमें अधिकार ही नहीं बेटियों जैसी पवित्र ईश्वरीय परिभाषा को स्वीकारने का ! हर बार वही चीख, वही वहशीपन, वही ग़ुस्सा और कुछ समय बाद वही बेशर्म खामोशी ! जिन्हें नाज़ है हिंद पर वो कहाँ है ?'

अक्षय ने लिखा- हमें सख्त कानूनों की जरूरत

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'चाहे वो हैदराबाद में #प्रियंका रेड्डी हो, तमिलनाडु में #रोजा हो या रांची में कानून की छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप हो। हम समाज के तौर पर असफल होते दिख रहे हैं। दिल दहला देने वाले #निर्भया केस को हुए सात साल हो चुके हैं, लेकिन हमारे नैतिकता के कपड़े अब भी तार-तार हो रहे हैं। हमें सख्त कानूनों की जरूरत है।'


अभिषेक बच्चन ने पूछा- ये कब रुकेगा?

अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये कब जाकर रुकेगा??? #डॉप्रियंकारेड्डी के बारे में पढ़कर मन खराब हो गया। उनके परिवार और करीबी लोगों के लिए प्रार्थना। हम ऐसा नहीं कर सकते और हमें इस तरह नहीं जाना चाहिए। कुछ कदम तो उठाना ही होगा, वो भी तेजी से।'


रंगोली ने लिखा- दोषियों को जिंदा जला देना चाहिए

एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली ने अपने ट्वीट में दोषियों को जिंदा जलाते हुए सजा देने की मांग की। उन्होंने लिखा, 'इन राक्षसों को जिंदा जला दिया जाना चाहिए ताकि पूरा देश देख सके। एक डॉक्टर रात की शिफ्ट में इसलिए काम करता है क्योंकि वे जीवन बचा रहे हैं। जान बचाने के बदले किसी की हत्या नहीं होनी चाहिए। इन कसाइयों को जिंदा जला दिया जाना चाहिए।'



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा। (फाइल फोटो)


source /national/news/hyderabad-veterinary-doctor-priyanka-reddy-murder-social-media-reaction-126175104.html

0 Comments