बिन्नी बंसल इंश्योरेंस स्टार्टअप फर्म एको में 143 करोड़ रुपए का निवेश और करेंगे

बेंगलुरु. फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल इंश्योरेंस सेक्टर की स्टार्टअप फर्म एको में 2 करोड़ डॉलर (143 करोड़ रुपए) का निवेश और करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फंडिंग के बाद एको में उनका कुल इन्वेस्टमेंट 4.5 करोड़ डॉलर (322 करोड़ रुपए) हो जाएगा। किसी भारतीय स्टार्टअप में ये बंसल का सबसे बड़ा निवेश होगा। एको 4-4.2 करोड़ डॉलर की रकम जुटाने की प्रक्रिया में है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

बिन्नी बंसल।


source /business/news/binny-bansal-startups-investments-updates-rs-143-crore-in-insurance-technology-startup-acko-126167784.html

0 Comments