पत्नी को कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए निकला पति, ममता ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग समझाई

नई दिल्ली.देश-दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 700 से ऊपर पहुंच चुका है। 21 दिन के लॉकडाउन का शुक्रवार को तीसरा दिन है। काम-धंधा ठप होने से गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर मजदूर और रोज कमाकर खाने वालों पर आजीविका का संकट गहरा गया है। अहमदाबाद से बांसवाड़ा के लिए निकले एक दंपती को 257 किमी पैदल सफर करना है। पत्नी के पैर में फ्रैक्चर है, इसलिए पति उसे कंधे पर उठाकर निकल पड़ा। आवागमन के साधन नहीं होने पर कई लोग पैदल ही गुजरात से राजस्थान, दिल्ली से बिहार और अन्य राज्यों में अपने घरों की ओर चल पड़े हैं। ऐसी ही राहगीरों को उत्तर प्रदेश में पुलिस ने गुरुवार को खाना खिलाया। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सब्जी बाजार में ग्राहकों के खड़े रहने के लिए गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग समझाई और लोग पीछे ग्रुप में खड़े थे।

प.बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने सब्जी वालों को सिखाई सोशल डिस्टेंसिंग।

दिल्ली में रिक्शे की हवा निकालता पुलिसकर्मी।

मध्य प्रदेश केग्वालियर से घर लौट रहे मजदूरों को बदायूं पुलिस ने क्रोल कराया।
मोहाली में अंतिम संस्कार के दौरान शव को मुखाग्नि देते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।
पंजाब: सब्जी मंडी में बुजुर्ग फेंकी हुई शिमला मिर्च से खाने लायक छांटते हुए।
उत्तरप्रदेश पुलिस ने गरीबों को खाना खिलाया।
पाकिस्तान : ड्यूटी पर जा रहे एक डॉक्टर सैल्यूट करते सुरक्षाकर्मी

म्यांमार : यहां रेस्त्रां और होटल अपने यहां आने वाले ग्राहकों को सेनेटाइज कर रहे हैं।

इथोपिया:कोविड-19 से बचाव के लिए पादरियों नेजुलूस निकाला और लोगों पर इत्र छिड़का।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रिश्ते और जिम्मेदारी की यह तस्वीर अहमदाबाद की है।


source /national/news/mamta-who-raised-her-wife-on-her-shoulder-and-left-for-home-257-km-away-explained-social-distancing-by-making-shells-in-the-market-127057550.html

0 Comments