हिंदू का मतलब संघ परिवार; यही हिंसा, लिंचिंग और मस्जिद तोड़ने जैसे काम करते हैं: राजीव धवन

नई दिल्ली. अयोध्या विवाद मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कहा कि हिंदू का मतलब संघ परिवार होता है। हाल ही में राजीव ने कहा था मुस्लिम कभी भी शांति भंग नहीं करते। सिर्फ हिंदू ही माहौल को खराब करते हैं। इसी सवाल के जवाब में बुधवार को राजीव ने कहा कि वे संघ परिवार के लिए हिंदू शब्द इस्तेमाल करते हैं। सामान्य हिंदू के लिए नहीं।संघ के ही कई लोग हिंसा, लिंचिंग, लोगों की हत्या और मस्जिदतोड़ने जैसे कामों में शामिल हैं।

राजीव धवन ने कहा, ‘‘यह सब टीवी (न्यूज चैनल्स) की चालाकी होतीहै। जब मैं हिंदू कहता हूं, तो मैं सामान्य हिंदुओं की बात नहीं करता। जब बाबरी मस्जिद के संबंध में हिंदू शब्द इस्तेमाल करता हूं तो इसका मतलब संघ परिवार से होता है। मैं संघ परिवार के उन लोगों की बात करता हूं जोहिंसा, लिंचिंग, लोगों की हत्या और मस्जिद तोड़ने से कामों में शामिलहै।’’ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि जिन्होंने बाबरी मस्जिद तोड़ी है, वे सब हिंदूतालिबानथे।

मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन देने का फैसला
134 साल पुराने अयोध्या मंदिर-मस्जिद विवाद पर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। कोर्ट ने अयोध्या की 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी। 5सदस्यीय संविधान पीठ ने मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन दिए जाने का फैसला सुनाया था, जो कि विवादित जमीन की करीब दोगुनीहै। तब चीफ जस्टिस रहे रंजन गोगोई ने कहा था कि ढहाया गया ढांचा ही भगवान राम का जन्मस्थान है और हिंदुओं की यह आस्था निर्विवादित है।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राजीव धवन। -फाइल फोटो


source https://www.bhaskar.com/national/news/hindu-means-sangh-parivar-this-is-what-acts-like-violence-lynching-and-mosque-breaking-rajiv-dhawan-126155272.html

0 Comments