अस्पताल से घर लौट रही वेटरनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या, बहन को फोन पर बताया था- टायर पंक्चर हो गया, आसपास कई अपरिचित लोग हैं

हैदराबाद. तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के एक पुल के नीचेगुरुवार को एक युवती का जला हुआ शव मिला। बुधवार शाम से लापता युवतीकी पहचान 26 वर्षीयवेटरनरी डॉक्टर के तौर पर हुई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की बात सामने आई। घटना के वक्त युवतीशम्शाबाद स्थित हॉस्पिटलसेशादनगर में अपने घर जा रही थी।

डॉक्टरकीबहन ने पुलिस को बताया कि उसनेबुधवार रात9.15 बजे आखिरी बार बात की थी। रास्ते में बहन की टू-व्हीलरका पहिया पंचर हो गया था। फोन पर बातचीत के दौरान वह काफी डरी हुई थी। वह कह रही थी कि उसके आसपास बहुत सारे ट्रक खड़े हैं और आसपास कई अपरिचित लोग हैं।

थोड़ी देर बाद मोबाइल बंद आने लगा

डॉक्टर कीबहन ने बताया, ‘‘मैंने उससे गाड़ी छोड़कर आने के लिए कहा। थोड़ी देर बादफिर फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आ रहा था। इसके बाद मैंने काफी खोजबीन की औरथाने में शिकायत दर्ज कराई।’’ डॉक्टर के पिता ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है।

शम्शाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी के मुताबिक, ‘‘वेटनरी डॉक्टरको कैरोसिन डालकर जलाया गया। जांच के लिए पुलिस ने 10 टीमें बनाई हैं।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Hyderabad veterinary doctor murder: Priyanka Reddy' veterinary doctor UpdatesMurder of female veterinarian on her way home from hospital


source /national/news/hyderabad-veterinary-doctor-murder-priyanka-reddy-veterinary-doctor-updates-126167830.html

0 Comments