रमेशजी के 75वें जन्मदिन पर दो दिवसीय प्रेरणा उत्सव

भोपाल.दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल के 75वें जन्मदिन पर उनकी याद में दो दिवसीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।


30 नवंबर: दो दिवसीय उत्सव के पहले चरण में 30 नवंबर को दो कार्यक्रम होंगे। पहले कार्यक्रम में भास्कर के शिल्पकार रमेशजी की जीवनी पर लिखी गई किताब की लॉन्चिंग, द संस्कार वैली स्कूल में सुबह 11 बजे होगी, जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान औरपत्रकार रजत शर्मा सम्माननीय अतिथि रहेंगे।
इसी दिन दूसरा कार्यक्रम रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर शाम 8 बजे से ‘कविताओं की एक शाम’ होगा। इसमें कुमार विश्वास, सुनील जोगी, शकील आजमी और देश के प्रख्यात कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।

01 दिसंबर: प्रेरणा उत्सव के दूसरे दिन 1 दिसंबर को जाने माने गीतकार जावेद अख्तर अपनी चुनिंदा नज्मों और अफसानों से शाम रोशन करेंगे। ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ के नाम से यह कार्यक्रम रवींद्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर शाम 6.30 बजे से होगा।

कवि सम्मेलन और जावेद अख्तर के कार्यक्रम में प्रवेश निमंत्रण पत्र से ही मान्य होगा। निमंत्रण पत्र आज दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक भास्कर कार्यालय एमपी नगर, डीबी मॉल के काउंटर और दैनिक भास्कर, 93 कोतवाली रोड से प्राप्त कर सकते हैं।

30 नवंबर: रक्तदान, दान उत्सव, प्रेरणा पुरस्कार और पेंटिंग भी

इसके अलावा प्रेरणा उत्सव के तहत 30 नवंबर को देश भर में भास्कर समूह में कई विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

  • दान उत्सव: 11 राज्यों में 21 से 28 नवंबर तक दान उत्सव कार्यक्रम चलाया गया जिसके तहत वस्त्र, खाद्य सामग्री, स्टेशनरी, इलेक्ट्राॅनिक और अन्य उपयोगी वस्तुएं एकत्र की गई हैं। यह दान 30 नवंबर को चुने हुए अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में वितरित किया जाएगा।
  • रक्तदान: भास्कर समूह की ओर से देशभर में 250 से अधिक स्थानों पर 30 नवंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
  • प्रेरणा पुरस्कार: संस्थान के साथियों के लिए रमेशजी के मूल्यों पर आधारित प्रेरणा पुरस्कार घोषित किया जा रहा है। समाज हित में सादगी, मानवता, जनसंपर्क और बिज़नेस की तरक्क़ी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा।
  • पेंटिंग: रमेशजी को 75वें जन्मदिन पर बच्चों की अभिव्यक्ति के जरिए याद किया जाएगा। इस मौके पर संस्थान के साथियों के बच्चों के लिए पेंटिंग कॉम्पीटिशन रखा जाएगा। इसमें प्रकृति, जलवायु परिवर्तन, मेरा परिवार और सांस्कृतिक विरासत जैसे विषयों पर बच्चों से पेंटिंग्स बनवाई जाएंगी। इन पेंटिंग को कार्ड बनाकर विभिन्न मौकों पर इस्तेमाल किया जाएगा। कुछ अच्छी पेंटिंग्स ऑफिस में भी लगाई जाएंगी।
DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Two day Inspiration Festival on Rameshji's 75th birthday


source https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/two-day-inspiration-festival-on-rameshjis-75th-birthday-126159905.html

0 Comments