मंदिर के पास एक महिला का जला हुआ शव मिला, 48 घंटे में दूसरी घटना

शम्शाबाद(तेलंगाना). यहां के सिद्दुला गुट्टा मंदिर इलाके में शुक्रवार को एक महिला का जला हुआ शव मिला। यह क्षेत्र आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन की जद में आता है। शम्शाबाद जोन के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने बताया कि पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि मंदिर के पास एक महिला का शव जल रहा है। हालांकि, लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, मगर वे नाकाम रहे।

पुलिस ने बताया- प्राथमिक तौर पर शव किसी 30-35 वर्षीय महिला कालग रहाहै, जिसकी पहचान अभी होना बाकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। डीसीपी रेड्डी के मुताबिक-हम मामले की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाना बाकी है कि महिला ने खुद को आग लगाई या फिर किसी ने उसकी हत्या की है। कई टीमें घटना की जांच कर रही हैं।

वेटरनरी डॉक्टर से गैंगरेप, फिर शव जला दिया

रंगा रेड्डी जिले के शादनगर इलाके बुधवारको एक वेटरनरी डॉक्टर लापता हो गई थी। बुधवार रात से गुरुवार तड़के तक डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म हुआ। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।इसके बाद शव को 30 किमी दूर ले जाकर आग लगा दी।शुक्रवार को मामला सुर्खियों मेंआया। मामले में चार संदिग्धों को भी गिरफ्तार भी किया है। ये ट्रक ड्राइवर और क्लीनर हैं।

DBApp

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रतीकात्मक फोटो।


source /national/news/burnt-body-of-an-unknown-woman-found-near-temple-126169328.html

0 Comments