लेवन्डोस्की ने टूर्नामेंट में सबसे तेज 4 गोल किए, बायर्न म्यूनिख ने रेड स्टार बेलग्राद को 6-0 से हराया
खेल डेस्क. बायर्न म्यूनिख के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवन्डोस्की चैम्पियंस लीग में सबसे तेज 4 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 15 मिनट के अंदर 4 गोल दागे। वे टूर्नामेंट में दो बार चार गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह कारनामा बार्सिलोना के लियोनल मेसी ने किया। इससे पहले लेवन्डोस्की ने 2012-13 के सेमीफाइनल में बोरुसिया डोर्टमंड की ओर से खेलते हुए रियल मैड्रिड के खिलाफ 4 गोल किए थे। उनके इस रिकॉर्ड की बदौलत ग्रुप स्टेज मुकाबले में मंगलवार को बायर्न म्युनिख ने क्रवेना ज्वेज्दा को 6-0 से हराया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/bayern-munich-striker-robert-lewandowski-records-in-champions-league-after-lionel-messi-126150573.html
0 Comments