लंदन ब्रिज पर आतंकी हमले में दो लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया
ब्रिटेन. लंदन ब्रिज पर हुए आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर 2 बजे लंदन ब्रिज पर एक शख्स ने अचानक लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को मौके पर ही मार गिराया। हमलावर अपने शरीर पर नकली विस्फोटक उपकरण पहने हुआ था। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया।
लंदन पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हमलावार ने अचानक चाकू से हमला करना कर दिया। घटना में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं अन्य का इलाज जारी है। पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया था।
"I can confirm at this time we believe a device that was strapped to the body of the suspect is a hoax explosive device,"reports Reuters quoting UK's top counter-terrorism officer after man was shot dead on London Bridge. (File pic) pic.twitter.com/yJJuI7SipI
— ANI (@ANI) November 29, 2019
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्विट कर तुरंत जवाबी कार्रवाई करने के लिए पुलिस की प्रशंसा की है। जॉनसन के कहा ' मैं तत्काल प्रतिक्रिया के लिए पुलिस और सभी आपातकालीन सेवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं '
I want to thank the emergency services and members of the public for their immense bravery in responding to this suspected terrorist attack at London Bridge.
— Boris Johnson (@BorisJohnson) November 29, 2019
This is an appalling incident and all my thoughts are with the victims and their families.
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /international/news/terrorist-attack-on-london-bridge-killed-two-people-126168221.html
0 Comments