सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 41000 के नीचे फिसला, निफ्टी में 44 प्वाइंट की गिरावट
मुंबई. शेयर बाजार में आज गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 40,961.59 पर आ गया। निफ्टी में 44 प्वाइंट का नुकसान दर्ज किया गया। इसने 12,107 का निचला स्तर छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में गिरावट आई। इन्फ्राटेल का शेयर 5% लुढ़क गया। टाटा स्टील 1.5% नीचे आ गया। आईसीआईसीआई बैंक में 1% और लार्सन एंड टूब्रो में 0.8% नुकसान देखा गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 0.7% नीचे आ गया।
दूसरी ओर यस बैंक के शेयर में 4% और भारती एयरटेल में 2% उछाल आया। टाटा मोटर्स में 0.6% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.5% तेजी आई। सन फार्मा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी में 0.3% से 0.7% तक बढ़त देखी गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /business/news/share-stock-market-news-updates-nse-bse-sensex-trade-november-29-2019-126165433.html
0 Comments