यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 0.28% बढ़कर 2 लाख 85 हजार 27 यूनिट पहुंची

नई दिल्ली. यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अक्टूबर में 0.28% बढ़कर 2 लाख 85 हजार 27 यूनिट रही। पिछले साल अक्टूबर में 2 लाख 84 हजार 223 यूनिट थी। हालांकि, यूटिलिटी वाहनों, छोटी कारों और परिवहन वाहनों को छोड़ सभी कैटेग्री के वाहनों की बिक्री में गिरावट आई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबिल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने सोमवार को ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी किए।

कारों की कुल बिक्री पिछले महीने 6.34% घटकर 1 लाख 73 हजार 649 यूनिट रह गई। अक्टूबर 2018 में 1 लाख 85 हजार 400 यात्री वाहन बिके थे। पिछले महीने मोटरसाइकिल की बिक्री 15.88% घटकर 11 लाख 16 हजार 970 यूनिट रही। मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री में 14.43% कमी आई। यह अक्टूबर 2018 में बिक्री (20 लाख 53 हजार 497 यूनिट) के मुकाबले 17 लाख 57 हजार 264 यूनिट रही। कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में पिछले महीने 23.31% कमी आई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिंबॉलिक इमेज।


source /national/news/car-sales-october-2019-statistics-domestic-passenger-vehicle-sales-saim-01684291.html

0 Comments