लगातार दूसरे मैच में सब्स्टीट्यूट होने के बाद रोनाल्डो नाराज, मैच से 3 मिनट पहले ही स्टेडियम से चले गए

खेल डेस्क. युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो रविवार को एसी मिलान के खिलाफ मुकाबला खत्म होने से 3 मिनट पहले ही स्टेडियम से बाहर चले गए। सीरी-ए में युवेंटस यह मैच 1-0 से जीतने में सफल रहा। कोच मॉरिजियो सारी ने 55वें मिनट में रोनाल्डो को सब्स्टीट्यूट किया। उनकी जगह पॉल डाइबाला को मैदान पर भेजा गया। इससे पहले पिछले मैच में लोकोमोतिव मॉस्को के खिलाफ भी उन्हें सब्स्टीट्यूट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार दो मैच में सब्स्टीट्यूट होने के बाद रोनाल्डो नाराज हो गए। कोच सारी के साथ उनकी बहस भी हुई।

लोकोमोतिव के खिलाफ भी डाइबाला ने ही रोनाल्डो की जगह ली थी। उन्होंने एसी मिलान के खिलाफ टीम के लिए 77वें मिनट में विनिंग गोल किया। रोनाल्डो पिछले 10 मैच में सिर्फ दो ही गोल कर सके हैं। इसमें एक गोल पेनल्टी पर किया था। कोच सारी ने रोनाल्डो की खराब फॉर्म को देखते हुए ही उन्हें लगातार दूसरे मैच सब्स्टीट्यूट किया।

रोनाल्डो

कोच सारी ने कहा- मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता
पांच बार बैलेन डी ऑर अवॉर्ड जीतने वाले रोनाल्डो मैदान से बाहर आते समय गुस्से में दिखाई दिए। चेंजिंग रूम में जाने से पहले उन्होंने कोच सारी को कुछ कहा भी। इटली के स्काई स्पोर्ट्स ने बताया कि 34 साल के रोनाल्डो मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले स्टेडियम से बाहर चले गए। वहीं, इस मामले में कोच सारी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि रोनाल्डो ने स्टेडियम को जल्दी छोड़ा था या नहीं। क्या यह अपने साथियों के प्रति असम्मान है? जैसा मैंने कहा, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता।’

‘यह साथियों के साथ हल होने वाली समस्या’
युवेंटस के कोच ने आगे कहा, ‘अगर यह सच है तो यह साथियों के साथ हल होने वाली समस्या है। मुझे रोनाल्डो के साथ कोई समस्या नहीं है। उन्हें धन्यवाद दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अच्छी स्थिति में नहीं होने के बावजूद खुद को उपलब्ध बताया। पिछले महीने उनके घुटने में चोट लगी थी। सबसे बड़ी बात है कि उन्होंने खुद ही अपने आप को उपलब्ध बताया था। अगर वे बाहर आते समय गुस्से में थे, तो यह खेल का हिस्सा है। यह सामान्य बात है।’

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
क्रिस्टियानो रोनाल्डो।


source https://www.bhaskar.com/sports/anya-khel/news/cristiano-ronaldo-reaction-on-substitution-leaves-stadium-early-01684215.html

0 Comments