एआईएमपीएलबी ने कहा- समीक्षा याचिका दायर करेंगे, नकवी बोले ; वे समाज को बांटना चाहते हैं

लखनऊ. अखिल भारतीय मुसलिम पसर्नल लॉ बोर्ड(एआईएमपीएलबी) ने कहा है कि यह अयोध्या मामले पर समीक्षा याचिका दायर करेगा। बोर्ड ने रविवार को कहा कि देश के 99 % समीक्षा दायर करने के पक्ष में हैं। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बोर्ड के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले का सुप्रीम कोर्ट ने समाधान कर दिया है। ये लोग समाज को बांटने और अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

एआईएमपीएलबी अयोध्या मामले में पक्षकार नहीं है। मामले में पक्षकार रहे सुन्नी वक्फ बोर्ड ने समीक्षा याचिका दायर नहीं करने का निर्णय लिया है। सुप्रीम कोर्ट के 5 सदस्यों वाली बेंच ने 9 नवंबर को अयोध्या रामजन्मभूमि मामले में आदेश सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि विवादित जमीन पर राम मंदिर बनाने का निर्देश दिया था। मुसलिम पक्ष को मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन देने की पेशकश की गई थी।

न्यायपालिका में विश्वास, इसलिए दायर हो रही याचिका: बोर्ड

बोर्ड के महासचिव मौलाना वाली रहमानी ने कहा कि मुसलमानों को न्यायपालिका में विश्वास है, इसलिए समीक्षा याचिका दायर की जा रही है।अगर ये समझा जा रहा है कि ज्यादातर मुसलमान समीक्षा के पक्ष मे नहीं है, तो यह गलत है। याचिका दायर करना हमारा कानूनी अधिकार है। फैसले में कई विरोधाभासी बाते हैं। याचिका खारिज होने के संदेह के बारे में पूछे जाने पर रहमानी ने कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि हम याचिका दायर नहीं करेंगे।

‘मुद्दे की समाधान की बात करने वाले, डरकर जी रहे’

फैसले के बाद कुछ मुसलिम संगठनों ने दशकों पुराने इस मामले के समाधान की बात कही है। इस पर रहमानी ने कहा वे ऐसे लोग हैं जो मस्जिद के हित में नहीं है। वे डर में जीते हैं और चाहते हैं दूसरे भी यही करें। उनसे ये पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने मुसलिम समुदाय के लिए क्या किया है। बुद्धिजीवी ये मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन उनके पास मुसलिम समुदाय के मुद्दे के समाधान केलिए कोई वास्तविक योजना नहीं है।


DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अयोध्या रामजन्मभूमि मंदिर।(फाइल फोटो)


source /national/news/ayodhya-verdict-aimplb-said-will-file-a-review-petition-union-minister-naqvi-condemned-the-statement-126183785.html

0 Comments