जापान के एक गांव में बच्चे पैदा नहीं हो रहे, इनकी कमी पूरी करने के लिए पुतले बना रहे

लाइफस्टाइल डेस्क. जापान का एक गांव ऐसा भी है जिसे घोस्ट विलेज यानी भूतों का गांव कहा जाता है। गांव का नाम है नोगोरो। यहां पिछले 18 साल में एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ। 7 साल पहले प्राइमरी स्कूल भी बंद हो गए। बच्चों की कमी पूरी करने के लिए उनके पुतले लगाए जा रहे हैं। खुश रहने और दूसरों को रखने की इस तरकीब की शुरुआत की सुकुमी आयानो ने। 70 वर्षीय आयानो बंद हो चुके स्कूलों की रौनक को पुतलों के जरिए लौटाने की कोशिश कर रही हैं। इन्होंने 40 से अधिक पुतले बनाकर स्कूल में बच्चों की जगह रखें हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नोगोरो गांव में लोग बच्चों की कमी पुतलों से पूरी करते हैं।


source https://www.bhaskar.com/happylife/news/children-are-not-being-born-in-a-village-the-primary-school-also-closed-7-years-ago-mannequins-are-being-made-to-fill-the-shortage-of-children-in-nagoro-126361719.html

0 Comments