राम माधव ने कहा- भाजपा मुस्लिमों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं, हिंसक प्रदर्शन में निर्दोष लोगों की जान गई
बेंगलुरू. भाजपा महासचिव राम माधव ने सोमवार कोकहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के खिलाफ देश भर में हुए हिंसक प्रदर्शन में निर्दोष और सबसे अधिक निर्दोष लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा, “विपक्ष के नेतृत्व में देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन की घटनाएं हुई। इसमें कई निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई। भाजपा मुस्लिमों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं है। अगर ऐसा होता तो पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भारत की नागरिकता नहीं मिलती।”
उन्होंने कहा, “यह कानून किसी को भी देश से बाहर नहीं करती है बल्कि उन लोगों को नागरिकता प्रदान करती है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेलते रहे हैं। सीएए का विरोध कर रहे नेताओं को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है और वह नई चीजों को ग्रहण नहीं करना चाहते। हमारे स्कूल के दिनों में वाटरप्रूफ घड़ी पहनने का चलन था। इसमें पानी नहीं जा सकता था। ठीक उसी प्रकार विपक्षी नेता सीएए को लेकर पूर्वधारणा से ग्रसित हैं।”
सीएए के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन लगातार हो रहे हैं
सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को हाल ही में पारित किया। इसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, जैन, पारसी, बौद्ध और इसाई को नागरिकता देने का प्रावधान है। इसके खिलाफ देशभर में व्यापक हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/ram-madhav-said-innocent-and-not-so-innocent-people-have-died-in-the-violent-protests-against-caa-126408499.html
0 Comments