जेट एयरवेज की नीलामी में ब्रिटेन का हिंदुजा ग्रुप शामिल होगा, गोपीचंद ने एयरलाइन को खरीदने की इच्छा जताई: रिपोर्ट
नई दिल्ली. ब्रिटेन का हिंदुजा ग्रुप बंद हो चुकी जेट एयरवेज को खरीदने के लिए नीलामी में हिस्सा लेगा। समूह को संचालित करने वालेभाइयों गोपीचंद हिंदुजा और अशोक हिंदुजा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। नीलामी में शामिल होने के लिए समय सीमा 15 जनवरी तक है। जेट से जुड़े सूत्रों ने हाल ही में इसकी पुष्टि की है।इससे पहले, सिनर्जी ग्रुप ने इस एयरलाइंस को खरीदने की इच्छा जताई थी।
इसके बाद लेनदारों ने जेट एयरवेज को बेचने के लिए नए सिरे से नीलामी शुरू करने की मांग की थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक ने जेट पर 8230 करोड़ रुपए बकाया होने का दावा किया था। वहीं, कर्मचारियों और अन्य लेनदारों ने एयरलाइंस पर 6400 करोड़ रुपए बकाया होने का बात कही थी। इसमें 24 प्रतिशत हिस्सेदारी अबु धाबी की एतिहाद की थी।
हिंदुजा ग्रुपशुरुआत में भी जेट को खरीदना चाहता था
हिंदुजा बंधुओं ने इस साल की शुरुआत में एतिहाद के साथ साझेदारी में जेट एयरवेज के लिए बोली लगाने पर विचार किया था, लेकिन एतिहाद ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया, जिसके बाद जेट एयरवेजदिवालिया हो गई थी। गोपीचंद हिंदुजा ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में बताया था कि एयरलाइन की देनदारियों से निंदा होने और इसकी स्थिति बिगड़ने के कारण हमारा ग्रुपजेट एयरवेज को खरीदने की इच्छा रखता है।
हिंदुजा के बाद अन्य कंपनियां भी नीलामी में शामिल होंगी
सूत्रों के मुताबिक, हिंदुजा के साथअन्य कंपनियां भी बोली लगाने के लिए सामने आ सकती हैं। नीलामी में शामिल होने के लिए हिंदुजा समूह जेट की वैल्यू को लेकर होने वाली जटिलताओं से जूझ सकता है। इसमें हीथ्रो हवाईअड्डे को लेकर लैंडिंग अधिकार और कई अनावश्यक जगहों पर उड़ान स्लॉट की वैधता भी शामिल है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/national/news/billionaire-hinduja-brothers-preparing-bid-for-jet-airways-126408465.html
0 Comments