दो सड़क हादसों में भारतीयों समेत 28 पर्यटकों की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी

काहिरा.मिस्र में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा जख्मी हैं। मरने वालोंमें ज्यादातर भारतीय मूल के हैं। पहला हादसा दक्षिणी मिस्र में पोर्ट सईद और दमित्ता शहर के बीच हुआ। यहां एक कपड़ा फैक्ट्री की बस की कार से टक्कर हो गई। इसमें 22 की जान गई और 8 जख्मी हैं। बस में 16 भारतीय थे। भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।मरने वालों में भारतीयों की संख्या पता नहीं चली।

दूसरा हादसा पूर्वी काहिरा में हुआ। यहां दो बसों की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक भारतीय और दो मलेशियाई महिलाओं समेत 6 की मौत हो गई। वहीं, 24 से ज्यादा की हालत गंभीर है।

दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर हेल्पलाइन नंबर + 20-1211299905 और + 20-1283487779 शेयर किया है। पोस्ट में लिखा कि दूतावास के अधिकारी स्वेज शहर और काहिरा के अस्पतालों में मौजूद हैं। जहां पीड़ितों को भर्ती किया गया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
हादसे में जख्मी लोगों को काहिरा के सुईज जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।


source https://www.bhaskar.com/international/news/bus-accident-in-egypt-with-indian-tourist-bus-crashes-in-egypt-126402633.html

0 Comments