ग्रेटर नोएडा में कोहरे के चलते नहर में गिरी कार; दो नाबालिगों समेत 6 की मौत, 5 जख्मी
नोएडा.दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में रविवार रातघने कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में दो नाबालिगों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य जख्मी हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले हैं, जो दिल्ली जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त कार के साथ एक कार और थी। आशंका है किरात को कोहरे के कारण दनकौर इलाके मेंड्राइवर को रास्ता नजर नहीं आया और उनकी कार सड़क किनारेखेरली नहर में फिसल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भेजा। जहां 6 को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में महेश (35), किशनलाल (50), नीरेश (17), मालू (12), राम खिलाड़ी (75) और नेत्रपाल (40) शामिल हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/uttar-pradesh-car-falls-into-canal-due-to-fog-6-people-died-on-the-spot-126406593.html
0 Comments