अश्विन ने फैंस के सवाल पर कहा- आईपीएल में जो भी क्रीज पार करेगा, वह मांकड़िंग आउट होगा

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मांकड़िंग रन आउट काफी चर्चा में रहा था। ट्विटरपर सोमवार को एक प्रशंसक आकाश ने अश्विन से पूछा कि आईपीएल 2020 में किस बल्लेबाज को मांकड़िंग रन आउट करेंगे? इसके जवाब में भारतीय गेंदबाज ने कहा कि जो भी क्रीज पार करेगा, वह मांकड़िंग आउट होगा।

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अश्विन ने 25 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़िंग आउट किया था। गेंदबाजरन अप के बाद और बॉल फेंके जाने से पहले नॉन स्ट्राइक एंड की क्रीज छोड़ने पर बल्लेबाज को रन आउट करना मांकड़िंग कहलाता है।

एक बार सचिन ने अश्विन को रोका था
हालांकि ये पहला मौका नहीं था जब अश्विन ने इस तरह से किसी बैट्समैन को रन आउट किया हो। 7 साल पहले हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडेमें भी उन्होंने लाहिरू थिरिमानेको इसी तरह आउट किया था, लेकिन तब सचिन तेंदुलकर ने खेल भावना के तहत अपील वापस ले ली थीऔर टीम की किरकिरी होने से बचा लिया था।

अश्विन ने ऋद्धिमान को आउट करने की कोशिश की थी
इसके बाद 30 अप्रैल को भी अश्विन ने हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को दो बार ‘मांकडिंग’ तरीके से आउट करने की कोशिश की थी। हालांकि, इस बार अश्विन सफल नहीं हुए क्योंकि दोनों बार साहा सतर्क थे। तब अंपायर एस. रवि किसी भी विवाद से बचने की कोशिश करते दिखे और उन्होंने अश्विन को पास बुलाकर समझाइश भी दी थी।

वीनू मांकड़ की वजह से नाम पड़ा ‘मांकडिंग’
बात 13 दिसंबर 1947 की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच के दौरान भारत के वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलिया के विल ब्राउन को इसी तरह से आउट किया था। इसके बाद से वीनू के सरनेम के आधार पर यह तरीका ‘मांकडिंग’ कहलाया। क्रिकेट में यह नियम लागू तो होता है लेकिन राय बंटी हुई है। कुछ जानकार और पूर्व खिलाड़ी इसके पक्ष में हैं तो कुछ का कहना है कि बल्लेबाज को आउट करने का यह तरीका खेल भावना के विपरीत है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने 25 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़िंग आउट किया था।


source https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/ravichandran-ashwin-to-mankad-out-anyone-that-goes-out-of-the-crease-in-ipl-2020-126408554.html

0 Comments