नए साल में अप्रैल में सबसे ज्यादा छुटि्टयां, अगस्त में बन रहे लम्बी छुट्टी लेने के 3 मौके
यूटिलिटी डेस्क.नया साल 2020 छुटि्टयों की भरमार लेकर आ रहा है। अधिक मास होने के कारण इस बार त्योहार बीते वर्ष की तुलना मेंकई दिन आगे जाएंगे। नए साल में होली 10 दिन पहले पड़ेगी तो दीपावली 18 दिन लेट आएगी।लीप ईयर होने के कारण भी एक दिन काफर्क पड़ेगा।
इस बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, मोहर्रम 30 अगस्त, दशहरा 25 अक्टूबर को रविवार के कारण अलग से कोई छुट्टीनहीं रहेगी। यही स्थिति संत रविदास जयंती (रविवार, 9 फरवरी), परशुराम जयंती (रविवार, 26 अप्रैल), आदिवासी दिवस (रविवार, 9 अगस्त) की रहेगी। दिवाली इस बार 14 नवंबर, शनिवार को है और इसी दिन बाल दिवस भी इसलिए बच्चों की एक छुट्टी यहां भी मारी जाएगी।
अप्रैल का महीना छुटि्टयों के लिए सबसे खास रहेगा क्योंकि महीने की शुरुआत में ही दो छुट्टियां (राम नवमी और महावीर जयंती) पड़ रही हैं। पांच दिन की लगातार छुटि्टयां लेने का बड़ा मौका भी इसी महीने बन सकता है।
अगस्त के महीने में3 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन , 15 अगस्त, शनिवार को स्वतंत्रता दिवस और 22 अगस्त, शनिवार को गणेश चतुर्थी होने के कारण तीन दिन की लगातार छुट्टी लेने के तीन मौके बन रहे हैं।
2020 में हर महीने त्योहार और छुट्टियों का कैलेंडर कुछ ऐसा होगा-
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/new-year-2020/news/new-year-most-holidays-in-april-3-chances-of-taking-long-holidays-in-august-126408792.html
0 Comments