हेमंत सोरेन ने बुके की जगह बुक की परंपरा शुरू की, उपहार में मिली किताबों की लाइब्रेरी बनाएंगे

रांची. झारखंड के अगले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को लोगों से उपहार में बुके की जगह बुक देने की बात कही। दरअसरल, विधानसभा में जीत के बाद लोगों ने उपहार में उन्हें फूलों के बुके देने शुरू किए थे। इसके बाद महज 24 घंटे में उन्हें करीब 200 किताबें उपहार में मिली। टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने भी बुक भेंट की। उन्हें मिली पुस्तकों में गीता और बकरी पालन, गुरुजी पर ‘करिश्माई योद्धा' और ‘वीर शिबू सोरेन' हैं। उनके आवासीय कार्यालय का एक कमरा पूरी तरह किताबों से भर गया है।हेमंत ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि वे इन किताबों से लाइब्रेरी बनाएंगे।

मुख्यमंत्री का पद संभालने के एक दिन पहले हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘मैं खुद को मानसिक रूप से राज्य के लिए काम करने के लायक बना रहा हूं। जनता ने मुझसे जो उम्मीद की है, उसे नेता नहीं, झारखंड के बेटे की तरह पूरा करने की कोशिश करूंगा। वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि राज्य को विकास की राह पर ले जाने के लिए एक नहीं, कई प्राथमिकताएं तय करनी होंगी। बड़े विचार और विजन पर आगे बढ़ना होगा। सरकार के काम होर्डिंग्स पर नहीं, लोगों के चेहरे पर, जमीन पर दिखेंगे।’’

शपथ ग्रहण में आने वाले लोग बनेंगे परिवर्तन के गवाह
हेमंत ने कहा- पांच साल का कार्यकाल राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। शपथ ग्रहण में आने वाले लोग परिवर्तन के गवाह बनेंगे। राष्ट्रीय राजनीति में उनकी भूमिका के सवाल पर सोरेन ने कहा कि राजनीति का कोई दायरा नहीं होता। जहां तक यह दायरा जाएगा, वहां तक वे जाएंगे। महिलाओं को उनकी सरकार की ओर से दिए गए 50% आरक्षण पर लगी रोक के सवाल पर उन्होंनेकहा कि अब चेयर पर बैठने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा।

मिशनरी धर्मगुरुओं काे भी आमंत्रण
हेमंत साेरेन के शपथ ग्रहण समारोह में मिशनरी धर्मगुरुओं काे भी आमंत्रित किया गया है। झामुमाे के डाॅ. तनुज खत्री ने पुरुलिया राेड स्थित आर्च बिशप हाउस जाकर आर्च बिशप फेलिक्स टाेप्पाे और बिशप थियाेडाेर मस्करेनहस काे आमंत्रित किया।

ताजपोशी आज, 11वें सीएम बनेंगे हेमंत
हेमंत सोरेन झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे। राज्य गठन के बाद बाबूलाल मरांडी पहले सीएम बने। उनके बाद अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, शिबू सोरेन, फिर शिबू सोरेन, अर्जुन मंुडा, हेमंत सोरेन फिर रघुवर दास मुख्यमंत्री बने।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
हेमंत ने कहा कि जनता से उपहार में मिल रहे किताबों की लाइब्रेरी बनाएंगे।


source /jharkhand/ranchi/news/hemant-soren-one-day-before-taking-over-as-chief-minister-126399704.html

0 Comments