प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया, कहा- यह नागरिकता देने का कानून, वापस लेने का नहीं

नई दिल्ली. देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके समर्थन में सोशल मीडिया कैंपेन शुरूकिया। सोमवार को प्रधानमंत्री नेट्विटर पर इस कानून के बारे में जानकारी दी। मोदी ने कहा- यह शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है और इससे किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। उन्होंने सीएए परजग्गी वासुदेव का एक वीडियो भी शेयर किया है।

ट्विटर पर मोदी ने#IndiaSupportsCAA के जरिए 'नमो एप' पर सीएए से संबंधित जानकारी लोगों के बीच शेयर करने की अपील भी की।

जग्गी वासुदेव का वीडियो पोस्ट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जग्गी वासुदेव के भाषण का वीडियो पोस्ट करके, नागरिकता कानून को विस्तार से बताने की कोशिश की। मोदी ने यह भी लिखा कि जग्गी वासुदेव के वीडियो में सीएए के ऐतिहासिक संदर्भ को भी समझा जा सकता है।

भाजपा ने भी किए सीएए के समर्थन में ट्वीट

देश भर में सीएए-एनआरसी पर बवाल

एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर देश भर में विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री इन दोनों कानूनों को लागू करने से इनकार भी कर रहे हैं। कई जगह हिंसा भी हुई, जिनमें लोगों की जान भी चली गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएए को समझने और शेयर करने की सलाह दी। -फाइल


source /national/news/narendra-modi-caa-social-media-campaign-in-support-of-citizenship-amendment-act-caa-126407213.html

0 Comments