साल के आखिर में मोदी 60वीं बार आज देशवासियों को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल के आखिर में आज 60वीं बार देशवासियों से रेडियो पर मन की बात करेंगे। उन्होंने पिछली बार 24 नवंबर को देशवासियों को रेडियो के माध्यम से संबोधित किया था। इसमें उन्होंने लोगों से फिट इंडिया मूवमेंट में हिस्सा लेने की अपील की थी। उन्होंने इसमें देश भर के स्कूलों में फिट इंडिया स्कूल ग्रेडिंग सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा भी की।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
PM Modi address '‌‌Mann Ki Baat' for 60th time news and updates


source /national/news/pm-modi-address-mann-ki-baat-for-60th-time-news-and-updates-126402032.html

0 Comments