गाजियाबाद में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगी, एक ही परिवार के 5 बच्चों समेत 6 की मौत

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना मेंएक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5बच्चे शामिल हैं। यह हादसा लोनी बॉर्डर का है।

पुलिस के अनुसार, लोनी बॉर्डर के बेहटा हाजीपुर मौलाना आजाद कॉलोनी में युसूफ अली परिवार के साथ रहते हैं। युसूफका परिवार मकान कीपहली मंजिल पर रहता था।जबकि उसके भाई आसिफ अली का परिवार मकान के भूतल पर रहता है। रविवार को आसिफ औरयुसूफ अपने गांव में शादी में शामिल होनेगएथे। ये लोग मूलत: बागपत के रहने वाले हैं।

रविवार रात पूरा परिवार मकान के भूतल पर सो रहा था। देर रात अचानक फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके कारणपूरे कमरे में धुआं फैल गया। दम घुटने सेपरवीन (40) पत्नी युसूफ अली औरउसके बच्चे रतिया (8), अब्दुल अजीम (8), अब्दुल अहद (5) और फातमा (12) औरसाहिमा (10) पुत्री आसिफ अली की मौत हो गई।

सोमवार सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना सामने आ रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दोनों परिवारों के मुखिया एक शादी में शामिल होने गांव गए थे।


source /uttar-pradesh/meerut/news/ghaziabad-loni-house-electrical-short-circuit-fire-today-news-updates-6-people-including-5-children-126407129.html

0 Comments