नतीजों पर सोनिया गांधी ने कहा- भाजपा की धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश नाकाम हुई
नई दिल्ली.झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन से हार का सामना करना पड़ा है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन ने 47 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। वहीं, भाजपा महज 25 सीटों पर सिमट गई। सोमवार को आए नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की भाजपा की कोशिश नाकाम हुई।
उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में यह जीत महत्वपूर्ण है। भाजपा के विभाजनकारी एजेंडा के नकारने के लिए झारखंड की जनता का आभार।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/bjps-attempts-to-divide-society-on-caste-and-religious-lines-defeated-in-jharkhand-say-congress-126368066.html
0 Comments