राजस्थान, उप्र, मप्र, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल में शीतलहर; दिल्ली में तीसरे दिन पारा 3° से नीचे
नई दिल्ली. पूर्व और उत्तर भारत में भीषण सर्दी का दौर जारी है। लद्दाख की द्रास घाटी और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तापमान लगातार माइनस में बना हुआ है। कई जगह नदियां, झीलें और झरने तक जम गए। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, मध्यप्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार तीसरे दिन भी 3° से नीचे दर्ज किया गया।
देश के मैदानी इलाकों में पिछले एक सप्ताह से जारी सर्दी में फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने 30 दिसंबर से 02 जनवरी तक देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है। सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।
दिल्ली मेंकेट-III B तकनीक से ही लैंडिंग
पहाड़ों पर बर्फबारी ने जहां सर्दी में इजाफा किया है, तो वहीं मैदानी इलाकों में घने कोहरे के कारण ट्रेन और उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम की वजह से उड़ानों पर असर पड़ा है। केवल केट-III B तकनीक से लैस विमान और प्रशिक्षित पायलट ही यहां से टेक ऑफ और लैंडिंग कर पा रहे हैं। अब तक तीन उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा है। यात्रियों को एयरलाइन कंपनी के संपर्क में रहने को कहा गया है।
30 ट्रेनें लेट, कई गाड़ियों का समय बदला
कोहरे ने रेल सेवाओं पर भी असर डाला है। केवल उत्तर रेलवे ने ही 30 गाड़ियों के देरी से चलने की सूचना दी है। इसके अलावा अलग-अलग जोन से उत्तर और पूर्वी भारत की तरफ जाने वाली गाड़ियां भी देरी से चल रही हैं। कम दूरी की कई गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/weather-today-updates-temperature-severe-cold-wave-condition-to-new-delhi-madhya-pradesh-rajasthan-himachal-pradesh-haryana-punjab-bihar-uttar-pradesh-sikkim-126406459.html
0 Comments