अमित शाह ने कहा- सीआरपीएफ के हर जवान को परिवार के साथ समय बिताने के लिए 100 दिन मिलेगा

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार देश की सेवा में लगे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों और उनके परिवारों की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षाबलों को आश्वस्त किया था कि वे हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं और हम उनके परिवारों का ध्यान रखेंगे। हमने यह फैसला किया कि हम एक ऐसी योजना लाएंगे जिसके तहत हर जवान को साल में अपने परिवार के साथ कम से कम 100 दिन व्यतीत करने का मौका मिले।”

उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बल के जवानों के परिवारों को स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमने यह निर्णय लिया है कि मेडिकल चेकअप की सुविधाएं न सिर्फ जवानों को बल्कि उनके परिवारों को भी दिया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में बी, सी और डी श्रेणी के तहत करीब 35 हजार पद सृजित किए गए हैं। नई प्रणाली के तहत जवानों की पदोन्नति अधिक तेजी से होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सेवानिवृत्ति की सीमा 57 से बढ़ाकर 60 किया था।”

सरकार जवानों के कल्याण के लिए नीतियां बना रही: अमित शाह

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ऐसी नीतियां बनाएंगी जिससे सीआरपीएफ के जवानों और अन्य सुरक्षाबलों का कल्याण सुनिश्चित हो सके। अमित शाह रविवार को सीआरपीएफ मुख्यालय की आधारशिला रखी और इस दौरान अधिकारियों और जवानों को संबोधित किया। सीआरपीएफ का नया मुख्यालय लोधी रोड पर 277 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 2.23 एकड़ भूमि में बनेगा, जो सीबीआई के मुख्यालय से सटा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नई दिल्ली में रविवार को सीआरपीएफ के पुलिस महानिदेशक आरआर भटनागर गृहमंत्री अमित शाह को स्मारिका भेंट करते हुए।


source /national/news/amit-shah-says-committed-to-ensure-that-all-crpf-personnel-get-to-spend-100-days-with-family-126404288.html

0 Comments