सेना ने ट्रक के लिए इंटीग्रेटेड सेफ्टी सिस्टम बनाया, शराब पीने के बाद ड्राइवर स्टार्ट नहीं कर पाएगा
जबलपुर. सैन्य परिवहन के दौरान होने वाले हादसे रोकने के लिए सेना ने इंटीग्रेटेड सेफ्टी सिस्टम विकसित किया है। सेना के ट्रकों में इस सिस्टम के लगने बाद चालक इसे शराब पीकर या बिना सीट बेल्ट बांधे नहीं चला सकेंगे। सिस्टम को सेना के कैप्टन ओंकार काले और उनकी टीम ने मिलकर तैयार किया है। यह सिस्टम चालक के अल्कोहल पीने की निगरानी करता है। यदि चालक ने शराब पी रखी है तो सिस्टम ट्रक को स्टार्ट ही नहीं करेगा।
इतना ही नहीं सेफ्टी सिस्टम चालक के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर भी काम करता है। इस इंटीग्रेटेड सेफ्टी सिस्टम का प्रयोग भारतीय सेना के लिए जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री में निर्मित ट्रकों में किया गया और सफल भी रहा। सेना के अधिकारियों का कहना है, इससे हादसों में कमी आएगी।
Captain Onkar Kale and his team have developed an Integrated Vehicle Safety System for Army trucks in which the vehicle won’t start if the driver has consumed alcohol or if the driver is not wearing a seat belt. The system has been developed to cut down accidents in the force. pic.twitter.com/gtEjpVeN0z
— ANI (@ANI) December 28, 2019
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /interesting/news/armys-captain-integrated-safety-system-army-truck-will-not-start-when-drunk-126398756.html
0 Comments