सीएए के समर्थन में मोदी के कैम्पेन के खिलाफ #IndiaDoesNotSupportCAA, 24 घंटे में 6 लाख से ज्यादा ट्वीट
नई दिल्ली.मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन करने के लिए सोमवार को सोशल मीडिया कैम्पेनशुरू किया। इसके विरोध में ट्विटर पर #IndiaDoesNotSupportCAA कैम्पेनशुरू हो गया है। भारत में सोमवार रात से ही यह ट्विटर ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर-1बना हुआ है। वहीं, दुनियाभर में चौथे स्थानपर है। मंगलवार सुबह तक 24 घंटे में #IndiaDoesNotSupportCAA हैशटैग के साथ 6 लाख से ज्यादा ट्वीट हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इस कानून का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया #IndiaSupportsCAAकैंपेन लॉन्च किया।उन्होंने कहा- यह शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है और इससे किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी। उन्होंने सीएए पर जग्गी वासुदेव का 22 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया।
#IndiaSupportsCAA because CAA is about giving citizenship to persecuted refugees & not about taking anyone’s citizenship away.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 30, 2019
Check out this hashtag in Your Voice section of Volunteer module on NaMo App for content, graphics, videos & more. Share & show your support for CAA..
सीएए को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां तक कि केरल में शादी से एक तस्वीर भी सामने आई है, जहां भाजपा और नागरिकता कानून का विरोध किया जा रहा है। समर्थकों का मानना है कि यह अभियान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और अन्य सत्तारूढ़ पार्टी समर्थकों और सद्गुरु के समर्थन के बावजूद #IndiaSupportsCAA से आगे निकल गया है।
CAA protest that is now even done in marriage's. A model protest done in a marriage of kerela. #IndiaDoesNotSupportCAA pic.twitter.com/oQF9no5q0u
— Shakil Hasan (@ShakilH99898952) December 31, 2019
‘क्या पैन और आधार कार्ड नागरिकता का सबूत नहीं’
- एक यूजर ने #IndiaDoesNotSupportCAA के साथ ट्वीटकिया- आप टैक्स देते हैं, लेकिन पैन नागरिकता का सबूत नहीं है। आप बायोमैट्रिक लगाते हैं, लेकिन आधार नागरिकता का सूबत नहीं है। आप विदेश जाते हैं, लेकिन पासपोर्ट भी नागरिकता का सबूत नहीं है। आप चुनाव में वोट देते हैं, लेकिन वोटर आईडी भी नागरिकता का सबूत नहीं है। मैं हर तरह से सीएए के खिलाफ हूं।
- कुछ घंटे पहले दूसरे यूजर ने तुलना करते हुए कहा कि #IndiaDoesNotSupportCAA को लेकर 3.33 लाख ट्वीट किए जा चुके हैं, जबकि अब तक सरकार के #IndiaSupportsCAA को लेकर 1.22 लाख ट्वीट किए गए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/india-does-not-support-caa-top-twitter-trends-pm-narendra-modi-bjp-led-nda-government-campaign-126408601.html
0 Comments