आयरलैंड के प्रधानमंत्री सिंधुदुर्ग जिले में अपने पैतृक गांव पहुंचे, कुलदेवता के दर्शन किए, बोले- यह सबसे खास पल
मुंबई. आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर रविवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित अपने पैतृक गांव वराड पहुंचे।लियो वराडकर के पिता अशोक वराडकर इसी गांव के थे। वो 1960 के दशक में यूके चले गए थे। गांव वालों ने वराडकर का जमकर स्वागत किया। इस मौके पर लियो ने कहा कि यह उनके जीवन का बेहद खास पल है।वे अपनी बहनों और पार्टनर के साथ गांव में स्थितकुलदेवता के मंदिर भी गए। लियो 2017 में आयरलैंड केप्रधानमंत्री बने थे।
यह निजी दौरा, आधिकारिक दौरे पर भी गांव आउंगा: वराडकर
गांव में परिजनोंने लियो वराडकर की आरती उतारी गईऔर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उनके सम्मान में गांव में एक समारोह भी आयोजित किया गया था। ग्रामीणों ने उनके साथ तस्वीरें ली और सेल्फी खिंचवाई।लियो ने कहा-''मैं यहाँ अपने माता-पिता, बहनों और उनके पतियों के साथ आया हूं। मेरे पार्टनर के अलावा कुछ बच्चे भी हैं। पूरे परिवार के साथ यहां आया हूं। यह मेरे दादा का घर है। यह मेरा निजी दौरा है लेकिन जब आधिकारिक रूप से भारत आना हुआ तो यहां फिर से आऊंगा।''
लियो भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री
लियो वराडकर का जन्म डबलिन में हुआ था। उनकी पढ़ाई डबलिन के ही ट्रिनिटी कॉलेज में हुई। 2010 में उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिशनर के तौर पर करियर की शुरुआत की। 2011 में उन्होंने फाइन गेल पार्टी से चुनाव जीता और ट्रांसपोर्ट, टूरिज्म और खेल मंत्रालय का पदभार संभाला। 2017 में वे पार्टी के अध्यक्ष बने और चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुए।लियो भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हेंआयरलैंड में प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला। 40 साल के लियो अपने पिता अशोक के सबसे छोटे बेटे हैं। अशोक 1960 के दशक में इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे। यहीं पर उनकी मुलाकात एक नर्स से हुई और दोनों ने बाद में शादी कर ली थी। लियो ने 2018में स्वीकार किया था कि वे'गे' हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/maharashtra/mumbai/news/the-prime-minister-of-ireland-arrived-in-his-native-village-in-sindhudurg-district-126407073.html
0 Comments