राहुल ने कहा- नए कानून नोटबंदी का दूसरा संस्करण, सरकार फिर गरीबों को लाइन में खड़ा कराना चाहती है

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को नोटबंदी का दूसरा चरण बताया है। शनिवार को कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा- सीएए और एनआरसी के जरिए मोदी सरकार गरीबों को एक बार फिर लाइन में खड़ा करना चाहती है। सरकार केवल अपने 15 उद्योगपति दोस्तों की मदद करना चाहती है।

राहुल ने कहा, "यह आम लोगों के लिए दोहरा झटका है, क्योंकि गरीबों से दस्तावेज दिखाने को कहा जाएगा। दूसरी तरफ, उद्योगपतियों से किसी दस्तावेज की मांग नहीं की जाएगी। यह असली मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने की कवायद है। यह नोटबंदी-2 है।"

मोदी के वीडियो में ही डिटेंशन सेंटर की तस्वीरें: राहुल
इससे पहले राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने असम में बने डिटेंशन सेंटर की तस्वीरें पोस्ट की थीं। भाजपा की तरफ से उन्हें झूठा बताने पर राहुल गांधी ने कहा- मैंने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है। इसी वीडियो में आप डिटेंशन सेंटर की तस्वीरें देख सकते हैं। अब तय कीजिए कि झूठ कौन बोल रहा है।

दोपहर को असम में राहुल की सभा
शनिवार सुबह कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, एके एंटनी सहित दूसरे नेता मौजूद थे। राहुल आद असम में सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर एक सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस पार्टी शुरू से ही इन दोनों कानूनों का विरोध कर रही है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राहुल गांधी ने कहा- केंद्र सरकार को गरीबों की नहीं, सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता।


source /national/news/rahul-gandhi-ahead-of-rahul-gandhi-assam-visit-former-congress-president-says-caa-nrc-is-demonetisation-20-126399067.html

0 Comments