उद्धव से पहले भी 5 सीएम ने अपने बेटों को कैबिनेट में जगह दी; करुणानिधि और बादल ने बेटों को डिप्टी सीएम बनाया

नई दिल्ली.महाराष्ट्र में सोमवार को उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे को भी कैबिनेट में जगह मिली है। यह आठवां मौका है जब किसी मुख्यमंत्रीने अपने बेटे को भी कैबिनेट में जगह दी। उद्धव से पहले 5 मुख्यमंत्रियों ने 7 बार ऐसा किया। पंजाब के सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने 2-2 बार अपने बेटे को मंत्री बनाया। इनके अलावा कश्मीर, हरियाणा और तमिलनाडु में भी एक-एक बार ऐसा हुआ। करुणानिधिऔर प्रकाश सिंह बादल ने अपने बेटों को डिप्टी सीएम का पद भी दिया।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Before Uddhav Thackeray five chief minister gave cabinet ministry to his son


source https://www.bhaskar.com/national/news/history-of-father-and-son-in-a-cabinet-of-indian-state-126408425.html

0 Comments