मारुति की बिक्री दिसंबर में 3.9% बढ़कर 1 लाख 33 हजार 296 यूनिट रही

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री दिसंबर में 3.9% बढ़कर 1 लाख 33 हजार 296 यूनिट रही। दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 1 लाख 28 हजार 338 यूनिट था। घरेलू बाजार में बिक्री 3.5% बढ़कर 1 लाख 25 हजार 735 यूनिट रही। एक्सपोर्ट का आंकड़ा 10.2% इजाफे के साथ 7,561 रहा। कंपनी ने बुधवार को बिक्री के आंकड़े जारी किए।

कैटेग्री/सेगमेंट मॉडल दिसंबर 2018 में बिक्री (यूनिट) दिसंबर 2019 में बिक्री(यूनिट) बदलाव
मिनी ऑल्टो, एस-प्रेसो, ओल्ड वैगनआर 27,649 23,883 -13.6%
कॉम्पैक्ट न्यू वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर 51,346 65,673 27.9%
कुल: मिनी+कॉम्पैक्ट 78,995 89,556 13.4%
मिड साइज सिआज 4,734 1,786 -62.3%
कुल : पैसेंजर कार 83,729 91,342 9.1%
यूटिलिटी वाहन जिप्सी, अर्टिगा, एक्सएल6, एस क्रॉस, ब्रेजा 20,225 23,808 17.7%
वैन ओमनी, ईको 15,850 7,634 -51.8%
हल्के कमर्शियल वाहन सुपर कैरी 1,675 1,591 -5.0%


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिंबॉलिक इमेज।


source /business/news/maruti-suzuki-december-2019-vehicle-sales-up-at-133296-units-126409934.html

0 Comments