दुनिया के 500 अमीरों की नेटवर्थ 86 लाख करोड़ रुपए बढ़ी; जेफ बेजोस 62400 करोड़ रुपए गंवाने के बावजूद सबसे बड़े अमीर
बिजनेस डेस्क. दुनिया के 500 बड़े अमीरों की नेटवर्थ इस साल 1.20 लाख करोड़ डॉलर (85.62 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 5.90 लाख करोड़ डॉलर (421 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस इस साल सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। उनकी नेटवर्थ में 875 करोड़ डॉलर (62,431 करोड़ रुपए) की कमी आई। बेजोस को पूर्व पत्नी मैकेंजी से तलाक के सेटलमेंट में कुछ शेयर देने की वजह से नुकसान हुआ, इसके बावजूद वे दुनिया के सबसे बड़े अमीर बने हुए हैं। हालांकि, पिछले दिनों माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स पहले नंबर पर आ गए थे, लेकिन बेजोस ने गेट्स को फिर पीछे छोड़ दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /business/news/world-richest-wealth-2019-mukesh-ambani-bill-gates-net-worth-jeff-bezos-net-worth-mark-zuckerberg-jack-ma-net-worth-126399422.html
0 Comments