राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- महागठबंधन क्लीन स्वीप करने जा रही, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे

पटना/रांची. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों को देखते हुएराजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन क्लीन स्वीप करने जा रही है। हमने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं,भाजपा के सूत्रों ने कहा है कि हम छोटे दलों के साथ चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाएं तलाश करेंगे।

जेवीएम (पी) के उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा- परिणाम हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं। हमें लोगों के जनादेश को मानना होगा। हम वहीं भूमिका निभाएंगे जो लोगों के जनादेश ने हमें दी है। नतीजे आने दीजिए, फिर हम बैठकर चर्चा करेंगे कि क्या करना है।

81 सीटों पर आए चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक, भाजपा 29, जेएमएम 25, कांग्रेस 13, आरजेडी 5, जेवीएम (पी) 4, आजसू 1, बसपा 1 और सीपीआई (माले) 1 सीट पर आगे है।

बहुमत के लिए 41 सीटों का आंकड़ा

30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में वोट डाले गए थे। कुल 65.23% वोटिंग हुई थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां 66.6% वोट डाले गए थे। किसी भी दल को बहुमत के लिए 41 सीटों का आंकड़ा हासिल करना होगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हम सरकार बनाएंगे।


source /national/news/jharkhand-election-results-2019-political-reaction-news-updates-bjp-congress-jmm-ajsu-jvm-bsp-rjd-126361118.html

0 Comments