विदेशी निवेशकों ने इस साल 1.3 लाख करोड़ रुपए लगाए, सिर्फ 4 महीने बिकवाली की
नई दिल्ली. आर्थिक विकास दर में गिरावट और नीतिगत मोर्चे पर दिक्कतों के बावजूद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय पूंजी बाजार में भरोसा कायम है। एफपीआई ने 2019 में पूंजी बाजारों में 1.3 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया। इसमें से 97,250 करोड़ रुपए का निवेश शेयरों में किया गया। मौद्रिक नीति में नरमी और अर्थव्यवस्था को सहारा देने के सरकारी उपायों की निवेशकों ने रकम लगाई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /business/news/fpis-open-fund-floodgates-for-indian-markets-net-inflow-crosses-rs-13-lakh-crore-in-2019-126361029.html
0 Comments