बर्फबारी-कोहरे से 70 गाड़ियां भिड़ीं, 50 लोग घायल
विलियम्सबर्ग.अमेरिकी राज्य वर्जीनिया में राजमार्ग पर एक साथ 70 से ज्यादा वाहनों के टकराने से 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वर्जीनिया पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक 25 लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह दुर्घटना रविवार को विलियम्सबर्ग के पास क्वीन क्रिक्स ब्रिज के इंटर स्टेट हाईवे- 64 पर हुई। पुलिस के मुताबिक भारी बर्फबारी और कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। टकराने के बाद गाड़ियां एक-दूसरे में इस तरह घुस गईं थी कि राहत और बचाव दल को दुर्घटनाग्रस्त लोगों को निकालने और रास्ता बनाने में मुश्किलें पेश आईं। 6 घंटे बाद ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो सकी। इससे पहले 19 दिसंबर को हैरिसबर्ग में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। इसमें 44 घायल हुए थे, दो की मौत हो गई थी।
अमेरिका में इस साल 1.2 लाख रिकॉर्ड टूटे: अमेरिकी नेशनल क्लाइमेटिक डेटा सेंटर के मुताबिक इस साल पूरे अमेरिका में खराब मौसम और बर्फबारी के कारण 1.2 लाख रिकॉर्ड टूटे हैं। इसमें बर्फबारी, गरमी और बारिश के दैनिक रिकॉर्ड शामिल हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /international/news/more-than-70-vehicles-collided-in-virginia-126361977.html
0 Comments