उद्धव बन सकते हैं मुख्यमंत्री; डिप्टी सीएम एनसीपी का, स्पीकर कांग्रेस का संभव

मुंबई/नई दिल्ली. महाराष्ट्र में भाजपा के सरकार बनाने के इनकार के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाने की तैयारी भी कर ली है। लेकिन, एनसीपी और कांग्रेस शिवसेना को समर्थन देने के लिए उसके एनडीए से अलग होने की शर्त पर अड़ी है। ऐसे में शिवसेना सोमवार को अपने इकलौते केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत का इस्तीफा कराकर एनडीए से अलग होने की घोषणा कर सकती है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से संपर्क में हैं।शिवसेना के संजय राउत सोमवार को सोनिया गांधी सेदिल्ली मुलाकात कर सकते हैं।

बदले हुए हालात में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन सकते हैं। जबकि, पहले वह अपने बेटे आदित्य ठाकरे को सीएम बनाना चाह रहे थे। उधर, इस नए गठजोड़ में उप मुख्यमंत्री का पद एनसीपी को जा सकता है। वहीं, कांग्रेस को विधानसभा में स्पीकर का पद दिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल ने शिवसेना को संख्याबल के बारे में जानकारी देने के लिए सोमवार शाम 7:30 बजे तक का वक्त दिया है। ऐसे में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे खुद सत्ता का समीकरण बनाने में जुट गए हैं।

एनसीपी ने आज बैठक बुलाई

एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बताया कि सोमवार को हमने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। इसी बैठक में आगे की रणनीति तय होगी। यदि शिवसेना को हमारा समर्थन चाहिए, तो उन्हें भाजपा और एनडीए से गठबंधन तोड़ना होगा। उनके सभी केंद्रीय मंत्रियों को मोदी सरकार से इस्तीफा देना होगा।

संभावित सरकार में कांग्रेस का शामिल होना तय नहीं
गठबंधन सरकार में कांग्रेस शामिल होगी या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन, स्पीकर पद कांग्रेस के खाते में जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण इसके लिए पहली पसंद होंगे। उप मुख्यमंत्री का पद एनसीपी को देने की बात हो चुकी है, लेकिन गृह मंत्रालय को लेकर खींचतान जारी है। 1999 में कांग्रेस और एनसीपी ने ऐसे ही हालात में राज्य में सरकार का गठन किया था। इसके बाद दोनों दल 15 साल तक सत्ता में रहे थे।

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस साथ आए तो बहुमत

कुल सीटें, 288

बहुमत: 145

दल सीटें
शिवसेना 56
एनसीपी 54
कांग्रेस 44
कुल 154
निर्दलीय 9 विधायक साथ होने का दावा
कुल संख्या बल 163

महाराष्ट्र में अन्य दलों की स्थिति

पार्टी सीट
भाजपा 105
बहुजन विकास अघाड़ी 3
एआईएमआईएम 2
निर्दलीय और अन्य दल 15
कुल 125

अशोक चव्हाण ने कहा-कांग्रेस राष्ट्रपति शासन के पक्ष में नहीं
कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने रविवार देर शाम जयपुर में कहा कि पार्टी राज्य की जनता पर राष्ट्रपति शासन थोपे जाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि नव-निर्वाचित पार्टी विधायक हाईकमान से सलाह लेंगे और उसके आधार पर फैसला करेंगे। कांग्रेस विधायक इस समय जयपुर के रिसॉर्ट में हैं। चव्हाण भी विधायकों के साथ जयपुर में हैं। हालांकि, इससे पहले दिन में कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में पार्टी विधायकों से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा था कि पार्टी विपक्ष में बैठेगी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
maharashtra-govt-formation-shivsena-uddhav-thackeray-congress-ncp-news-and-updates


source /national/news/maharashtra-govt-formation-shivsena-uddhav-thackeray-congress-ncp-news-and-updates-01683965.html

0 Comments