गोगोई सेवानिवृत्त होने से पहले रफाल समेत चार और प्रमुख मामलों में सुनाएंगे फैसला
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ के अयोध्या भूमि विवाद पर ऐतिहासिक फैसला सुनाने के बाद 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने से पहले चीफ जस्टिस चार और महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुना सकते हैं। इसमें राजनीतिक रूप से संवेदनशील रफाल डील से जुड़ा मामला भी है।
इस डील की जांच कराने की मांग वाली समीक्षा याचिकाओं पर चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने मई में ही सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। चीफ जस्टिस के कार्यकाल में तीन दिन (13 से 15 नवंबर) ही कामकाज के लिए बचे हैं, क्योंकि सोमवार, मंगलवार और शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में छुट्टी है। उम्मीद है कि रफाल डील पर वह फैसला सुना देंगे।
तीन अन्य मामले
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर अवमानना मामला।
- चीफ जस्टिस का कार्यालय सूचना का अधिकार अधिनियम के दायरे में आता है या नहीं, इस मामले में संविधान पीठ ने 4 अप्रैल को आदेश सुरक्षित रख लिया था।
- सबरीमाला अयप्पा मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिकाओं पर।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/cji-ranjan-gogoi-will-pass-judgment-in-four-major-cases-before-retiring-from-supreme-court-01683981.html
0 Comments