स्पेस रिसर्च के लिए चीन 2050 तक पृथ्वी और चंद्रमा के बीच इकोनॉमिक जोन बनाएगा- रिपोर्ट
बीजिंग.चीन की आर्थिक महत्वाकांक्षाओं के लिए पृथ्वी अब बहुत छोटीहै। वह अंतरिक्ष में इकोनॉमिक जोन विकसित करने पर विचार कर रहा है, जो चंद्रमा और पृथ्वी के बीच होगा। चीन के एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कार्पोरेशन के प्रमुख बाओ वीमिन ने इसकी जानकारी दी। राज्य केसाइंस एंड टेक्नोलॉजी अखबार नेइंडस्ट्री के विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि चीन इस प्रोजेक्ट परकरीब 10 ट्रिलियन डॉलर (706 लाख करोड़ रु.) खर्च करेगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/international/news/china-space-economic-zone-sezs-01679857.html
0 Comments